पीएम नरेंद्र मोदी के स्टाइल को काफी तारीफ होती है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें दावा किया गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 लाख रुपये महीने की सैलरी पर मेकअप आर्टिस्ट रखी है. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी कई पोस्ट शेयर हो रही है. हम इस दावे की पड़ताल करेंगे, लेकिन उससे पहले देखिये वायरल हो रही फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट-
फेसबुक के अलावा ट्विटर पर ऐसी कई पोस्ट वायरल हो रही हैं. इन्हें आप नीचे देख सकते हैं.
15 लाख रुपये महीने की पगार पर रखी गई मेकअप आर्टिस्ट के हाथों मेकअप कराकर सजधज कर रोने के लिए निकलतें हैं —
नौटंकीवाज …..😀😀🙏🙏 pic.twitter.com/FLFYbXzTJP— Bharat Prabhat Party (@sarchana1016) October 22, 2018
15 लाख रुपये महीने की पगार पर रखी गई मेकअप आर्टिस्ट के हाथों मेकअप कराकर सजधज कर रोने को निकलते नौटंकीबाज। pic.twitter.com/R7WLulCy0l
— M S Alam 🇮🇳 (@alamsartaj1) October 23, 2018
15 लाख रुपये महीने की पगार पर रखी गई मेकअप आर्टिस्ट के हाथों मेकअप कराकर सजधज कर रोने को निकलते नौटंकीबाज। pic.twitter.com/i4VFgZIIon
— Ravindra Rajput (@rrajput26) October 24, 2018
पीएम मोदी की मेकअप आर्टिस्ट से जुड़े दावे की पड़ताल
शेयर हो रही पोस्ट में एक महिला पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे का मेजरमेंट कर रही हैं. इस महिला के हाथ में बॉक्स है. इस बॉक्स को ध्यान पर देखने पर इसमें बना Madame Tussauds का लोगो नजर आता है. इसका मतलब यह है कि इस फोटो का मैडम तुसाद (Madame Tussauds) से जरूर कोई संबंध होगा. बता दें कि मैडम तुसाद एक वैक्स म्यूजियम है जहां मशहूर हस्तियों के मोम के पुतले बनाए जाते हैं.
जो लोग खबरों से वास्ता रखते हैं उन्हें पता होगा कि पीएम मोदी का भी स्टैच्यू मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया गया था. पीएम मोदी का यह स्टैच्यू अप्रैल 2016 में लगाया गया था. इसके लिए मैडम तुसाद म्यूजियम के कर्मचारियों ने पीएम मोदी का मेजरमेंट किया था. इसके लिए पीएम मोदी के चेहरे, उनके हावभाव और उनकी बॉडी को अच्छी तरह से जांचा परखा जाता है. यह फोटो तभी की है जब पीएम मोदी के चेहरे का मैजरमेंट किया जा रहा था. पीएम मोदी के पास खड़ी महिला उनकी मेकअप आर्टिस्ट ना होकर मैडम तुसाद म्युजियम की कर्मचारी है. इससे जुड़ा एक वीडियो आप नीचे देख सकते हैं-
सच
हमारी पड़ताल में पता चला कि फेसबुक और ट्विटर पर शेयर हो रहा दावा झूठ है. पीएम मोदी ने 15 लाख रुपये की सैलरी वाली कोई मेकअप आर्टिस्ट नहीं रखी है. जिस फोटो के आसरे ऐसा दावा किया जा रहा है उसकी सच्चाई हम आपको ऊपर बता चुके हैं.
सीबीआई में छिड़ी जंग के बारे में वो सब बातें जो आप जानना चाहते हैं
हमारी अपील
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की मेकअप आर्टिस्ट से जुड़ी पोस्ट फेक है. हम आपसे अपील करते हैं कि इस तरह की फेक पोस्ट, फेक न्यूज, फेक इमेज और वीडियो पर भरोसा ना करें. ना ही इन्हें शेयर या फॉरवर्ड करें. सोशल मीडिया पर बहुत झूठ फैला है. इस झूठ से बचकर रहने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-
ALERT : शेयर हो रही है भारतीय सैनिक द्वारा कश्मीरी युवक के जूते चुराने की फेक न्यूज
क्या नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने कहा था, RSS और हिंदू महासभा गद्दार हैं?